Sourav Ganguly expressed his disappointment over the whole smog issue that took place during the 2nd of the 3rd Test at the Feroz Shah Kotla. Sourav Ganguly says at seeing Sri Lankan players wear masks while fielding and not while batting, has forced him to raise questions over their attitude. Watch this video for more details.
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन श्रीलंकाई टीम के रवैये से नाराज हैं। फिरोजशाह कोटला में खेले जा रहे तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच के दौरान मैदान पर खूब ड्रामा हुआ। दिन के दूसरे सत्र में पांच से ज्यादा श्रीलंकाई खिलाड़ी प्रदूषण के कारण मैदान पर मास्क पहन कर उतरे। खिलाड़ियों ने प्रदूषण से वायु गुणवत्ता खराब होने की शिकायत कर के खेल रोका जिससे आजिज आकर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पारी घोषित कर दी। श्रीलंकाई टीम के इस रवैये से पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली नाराज हैं| गांगुली ने सवाल किया कि जब श्रीलंकाई खिलाड़ियों को दिल्ली के प्रदूषण से तकलीफ हो रही थी तो वे बल्लेबाजी के समय मास्क पहनकर क्यों नहीं आए? पूरी जानकरी के लिए देखें ये वीडियो |